फिलहाल जानकारी के अनुसार अंचल नाजिर को एसीबी टीम उठाकर दुमका ले गई है एवं पूछताछ की प्रक्रिया में जुट गई है ! अंचल नाजिर मिथलेश कुमार के बारे में ACB को गुप्त सुचना मिली थी जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मिथलेश कुमार को रंगे हाथों घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है !
बता दें की प्रखंड कार्यालय कर्मचारियों के खिलाफ ऐसी शिकायत बराबर आती है जिसमे कभी जमीन संबंधित कार्यों को निपटाने के लिए कभी आवास योजना के लिए तो कभी पेंशन से लेकर राशन कार्ड के लिए प्रखंड कर्मचारी लाभुक से घुस की मांग करते हैं! एसीबी द्वारा त्वरित कार्रवाई से प्रखंड कर्मियों में भय का महौल है।
No comments:
Post a Comment