मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका शव अल्लापुर में बाघम्बरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस का कहना है कि कमरा अंदर से बंद था।फरेंसिक टीम और स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!
इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश सिंह यादव समेत कई नेताओं ने नरेंद्र गिरी की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र गिरी का शव प्रयागराज स्थित गेस्ट हाउस में फंदे से लटकी हालत में बरामद किया गया। पुलिस को शव के पास से सूइसाइड नोट भी मिला।
आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह ने कहा, ‘हमें जैसे ही सूचना मिली, हम घटनास्थल पर पहुंचे। हमने देखा कि महाराज जी जमीन पर लेटे हैं, फैन पर रस्सी फंसी हुई थी और महंत जी किनमृत्यु हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रहा है। उनके पास से सूइसाइड भी मिला जिसमें उन्होंने अपने आश्रम को लेकर वसीयतनामा लिखा है। सूइसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने आत्महत्या की और वह अपने किसी शिष्य से दुखी थे। शव गेस्ट हाउस से मिला है। सूइसाइड नोट में आनंद गिरी और कई शिष्यों का नाम है।’
No comments:
Post a Comment