Tuesday, September 21, 2021

मेहरमा अंचल के नजीर को एसीबी टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।


गोड्डा के मेहरमा अंचल में भ्रष्टाचार चरम है, कोई भी काम बिना रिश्वत के नही होता है।इसकी सूचना लगातार एसीबी को मिल रही थी।  एसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली की मेहरमा अंचल के नाजिर द्वारा बिना घुस लिए काम नहीं करते है।सूचना के आधार पर एसीबी टीम ने मेहरमा अंचल के नजीर को घुस लेते  गिरफ्तार किया।नाजिर का नाम मिथिलेश कुमार है।

No comments:

Post a Comment