Monday, September 20, 2021

झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, गुमला से 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार


नक्सल विरोधी अभियान के तहत झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुमला से पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।गुमला पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के मारवा जंगल से राकेश उरांव उर्फ मानकी उरांव को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। राकेश उरांव पर गुमला में 8 मामले दर्ज है। राकेश उरांव, भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर रंथु उरांव का करीबी है।पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश उरांव मारवा जंगल में छिपा है, और क्षेत्र में सुरक्षाबलों की गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें CRPF 218 और कोबरा बटालियन शामिल था। टीम ने चैनपुर के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के मारवा इलाके में छापा मारा, और भागने की कोशिश में लगे राकेश उरांव को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।राकेश उरांव के पास से देसी पिस्तौल और गोली बरामद की गई। साथ ही उसकी निशानदेही पर जंगल में छिपाकर रखा गया विस्फोटक सामग्री जब्त की। पुलिस ने जंगल से 50 पीस नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, लगभग 20 मीटर सेफ्टी फ्यूज
और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है।पूछताछ में राकेश उरांव ने पुलिस को बताया कि 15 जुलाई 2021 को पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में वह भी शामिल था।

No comments:

Post a Comment