Wednesday, September 1, 2021

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सेना के जवान और ट्रैफिक पुलिस में हुई बकझक


रांची के कांटाटोली चौक से एक घटना सामने आई जहां पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सेना के जवान और ट्रैफिक पुलिस में हुई बकझक।यह बकझक का कारण यह हैं, कि आरोप है कि जवान रेड लाइट के बावजूद वाहन से रोड पर कर रहे थे, ट्रैफिक पुलिस के मना करने पर हुई बकझक। बाद में आर्मी के पदाधिकारी भी आ गए और मामला शांत हुआ।

No comments:

Post a Comment