Thursday, September 23, 2021

रेलवे कॉलोनी में जल जमाव,रेलकर्मी परेशान,बीमारी फैलने की आशंका


टाटानगर रेलवे आर आर आई ऑफिस के गेट के पास ही इस कदर जलजमाव पिछले कई दिनों से है कि मानो तालाब बन गया हो। जबकि खास बात यह है कि उसके पास ही टाटानगर रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक का भी कार्यालय है। जो अपने चार पहिया वाहन ने आना-जाना करते हैं लेकिन परेशानी उन रेल कर्मियों को होती है जो छोटे वाहनों जैसे की मोटर साइकिल स्कूटर साइकिल और पैदल चलते हैं। आर आर आई ऑफिस के गेट के सामने इस कदर जलजमाव है कि उसमें बिना घुसे आप इधर उधर जा नहीं सकते हैं। मन ही मन रेलकर्मी और रेल पदाधिकारी व्यवस्था को कोसते हैं लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है।
वहीं दूसरी ओर इसी क्षेत्र में रेलवे के दो-दो लोको शेड डीजल शेड यार्ड वाशिंग लाइन हम्प यार्ड और कई विभागों का कार्यालय व कार्य स्थल है और तो और रेलवे लोको कॉलोनी से भी लोग आना जाना है इस मार्ग से करते हैं। इसके अलावा रेलकर्मी नित्य इस मार्ग का इस्तेमाल अपने कार्यस्थल पर जाने और आने के लिए करते हैं। वैसी स्थिति में गोल पहाड़ी रेलवे कॉलोनी रेलवे के कई ऑफिसों और अगल-बगल क्षेत्रों में इस कदर जलजमाव हो गया है और कादो कीचड़ हो गया है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और फिसल कर गिरने का खतरा बना रहता है।
वहीं दूसरी ओर गंदे पानी के जलजमाव से मच्छर मक्खियों का भी प्रकोप बढ़ गया है। बीमारियों के फैलने की भी आशंका है।
बहरहाल कहा जाता है कि अपने कार्यस्थल को साफ सुथरा रखा जाए और सुरक्षित बनाकर रखा जाए वैसे मैं कार्य स्थलों और ऑफिसों के पास इस तरह के जलजमाव और कादो कीचड़ से रेल कर्मियों के कार्य करने की शक्ति की कमी और तनाव होना लाजमी है।

No comments:

Post a Comment