प्राप्त जानकारी के अनुसार आरआईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर में बीती रास्त गश्ती दल की टीम ने ब्राउन शुगर बेचते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं बिष्टूपुर कमानी सेंटर परिसर में छापेमारी करके पुलिस ने ब्राउन शुगर का सेवन करते तीन लोगों को दबोचा जिनके पास से 5 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।गिरफ्तार लोगों में धतकीडीह सोनार लाइन का फरहाद खान, बिष्टूपुर ओसी रोड का रहने वाला प्रिंस कुमार सिंह और निर्मल भवन को-ऑपरेटिव कॉलेज रोड से राकेश पोद्दार शामिल है।
दूसरी ओर पुलिस ने आर आईटी थाना क्षेत्र के इच्छापुर से चार लोगों को ब्राउन शुगर बेचते हुए दबोचा। इनके पास से 62 पुड़िया ब्राउन शुगर जप्त किया गया।जिनमें एग्रिको का रहने वाला राहुल नायक, भालूबासा हरिजन बस्ती का सूरज कुमार मुखी, भालुबासा शीतला मंदिर के पास का रहने वाले विशाल कुमार और रमन कुमार शामिल है।
सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी अभियान में श्यामसुंदर कुमार, हवलदार किंडो मुंडा, असीत महतो कन्हैया प्रजापति योगेंद्र प्रमाणिक अनिल होरो आदि शामिल थे।गिरफ्तार चारों आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की रहने वाली ड्रग पेडलर शबनम के पति इम्तियाज से ब्राउन शुगर खरीदता था। पुलिस ने दोनों को अभियुक्त बनाया है।
No comments:
Post a Comment