Thursday, September 23, 2021

सफाई कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं व काम से हटाने की शिकायत, झामुमो नेता ने संवेदक से की वार्ता


जेएनएससी जमशेदपुर के देखरेख में काम करने वाली सफाई महिला कर्मचारियों को बीते 3 महीने से वेतन का भुगतान नहीं करने व बुधवार को काम से हटा देने के मामले में सफाई कर्मियों ने उपायुक्त से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय सचिव सह झामुमो नेता राजेश सामंत से न्याय की गुहार लगाई।
मौके पर मौजूद मजदूर झामुमो नेता राजेश सामंत ने झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री दुलाल भुइंया को मामले की जानकारी देते हुए जेएनएसी के ठीकेदार राकेश आनन्द से वार्ता कर मजदूरों को भुगतान करने को कहा और महिला कर्मचारियों को ठीकेदार ने एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया।
वही महिला सफाई कर्मचारी एस भारती ने बताया बीते 3 महीने से बर्मामाइंस के छठ घाट में जेएनएससी के नेतृत्व में सफाई का काम करते थे। सभी 50 महिला कर्मचारी जॉब कार्ड धारी है। लेकिन बीते 3 महीने से जेएनएससी के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया। बुधवार को काम से भी बैठा दिया गया। मौके पर झारखण्ड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव सह जेएमएम नेता राजेश सामंत,जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समद अंसारी,किसनो हेम्ब्रोम, छोटे सरदार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment