Monday, September 6, 2021

ग्रैजुएट कालेज में छात्राओं द्वारा किया गया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन ।


 ग्रैजुएट कालेज के इंटरमीडिएट की छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्यअतिथि कालेज की प्राचार्या डा. मुकुल खंडेलवाल ने केक कटिंग कर इसकी शुरुआत की। 


अपने संबोधन में प्राचार्या ने कहा कि शिक्षकों का सही सम्मान और उनके गुणों का लाभ उठाना ही शिक्षक दिवस मनाने की सार्थकता है। आप जितना अच्छा करेंगे उतना ही अच्छा आपका जीवन बनेगा।
कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए बॉल पासिंग गेम हुआ जिसकी बिजेता फिजिक्स विभाग की शिक्षक लाली कुमारी रही।
बच्चों के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें भाषण में नंदिनी कुमारी, नृत्य में रिया और रितु कुमारी, नाटक में पलक मिश्रा, निहारिका, नंदिनी, अनपुर्णा कुमारी ने भाग लिया वही सोलो गीत में सोनल कुमारी ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का संचालन कुमारी निहारिका और धन्यवाद ज्ञापन पलक मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के द्वारा शिक्षकों को कलम और पुष्प देकर आभार प्रकट किया गया।
इस आयोजन मे प्रमुख रुप से, राकेश पाण्डेय, केके कमलेंदू, बीडी सिन्हा, रमेश अग्रवाल, बाप्टू मुखर्जी, नम्रता कुमारी, लाली कुमारी, सुनिति मालाकार, वर्षा श्रीवास्तव, स्वाती सिंह, संध्या सिंह, रश्मि रानी, साइस्ता फैज, मुसरत अंजुम, सुरैया नबाब बंदना कुमारी सहित छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment