लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंग लोया पंचायत के हेबना गांव और मारंग लोया में हाथियों ने दो युवकों को पटक कर मार डाला। घटना देर रात की है। झुंड में 22 हाथी शामिल हैं। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व हाथियों के भगाने की मांग पर बालूमाथ खलारी पथ को मारंग लोया पुलिस पिकेट के पास जाम रखा। मृतकों की पहचान हेबना गांव निवासी वीरेंद्र गंझु और मारंग लोया निवासी लखन उरांव के रूप में की गई।
No comments:
Post a Comment