Monday, September 6, 2021

मिस्ट्री मर्डर का आरोपी ने किया, जेल में आत्महत्या का प्रयास।


कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड में पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की निर्ममता से हत्या कर फरार होने और फिर धनबाद से गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर के घाघीडीह केंद्रीय कारा में बंद दीपक कुमार उर्फ गोलू ने 2 सितंबर को घाघीडीह सेंट्रल जेल में आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस बात की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया स्थिति नहीं सुधरने पर फिर रिम्स भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार के खिलाफ घाघीडीह जेलर के बयान पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है।
घटना 2 सितंबर 2021 की बताई जा रही है।शाम को कैदियों को बाहर निकलने की इजाजत दी गई थी। इसी दौरान दीपक ने सुसाइड करने का प्रयास करने लगा पुलिस वालों की नजर उस पर पड़ गई। उसे बचाने के बाद पुलिस वालों ने जेलर को घटना से अवगत कराया।
बता दें कि कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड में दीपक कुमार ने अपनी पत्नी दो बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की निर्मलता से हत्या कर दी थी। उसके बाद धनबाद फरार हो गया था। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धनबाद के एक बैंक में पैसा निकालने के दौरान दबोचा।
इधर फिर एक बार जेल में एक कैदी के द्वारा आत्महत्या करने से जेल में सनसनी मच गई है। जेल प्रबंधन फिर एक बार चौकस हो गया है।

No comments:

Post a Comment