Sunday, September 5, 2021

अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप, लोगों ने किया सड़क जाम


बिहार में मोतिहारी के पास सिरसा गांव में पिछले 8 दिनों के दौरान एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से कोहराम मच गया है। बीमारी का कारण पता नहीं चल पाया है। अज्ञात बीमारी के खौफ से ग्रामीणों में है का माहौल है। इस घटना के खिलाफ गांव वालों ने जांच की मांग को लेकर मोतिहारी पकड़ीदयाल सड़क को जाम कर दिया है। लोगों की मौत की सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी डॉक्टर सरवन पासवान का कहना है कि के 6 महीने के अंदर एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 दिनों के अंदर इस परिवार के 5 लोगों की जान गई है। रविवार को दो बच्चों की मौत की खबर है। बच्चों की नाक, मुंह से झाग निकल रहा था। कान से खून का रक्तस्राव हो रहा था।
जब दूसरी ओर डॉक्टरों ने संदेह व्यक्त किया है कि जहर खाने या सांप काटने से उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।महामारी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर ही मौतों का सही कारण पता चल पाएगा।
बताया जाता है कि पिछले माह के घर के पीछे एक विशाल पेड़ गिर गया था।। परिवार वाले पेड़ के गिरने पर इसे भूत प्रेत पिशाच का प्रकोप मानकर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में थे।
मृतकों के पिता राकेश प्रसाद का कहना है कि पिछले 6 महीने में 8 की मौत हो चुकी है। पिछले 3 दिन के भीतर दीवार के पांच सदस्यों की मौत हुई है। मौत का कारण नहीं पता चला है।

No comments:

Post a Comment