सामाजिक संगठनों का आंदोलन रंग लाया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जुबिली पार्क का गेट आमलोगों के लिए खुलवाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का काफी जमावड़ा रहा. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के कारण कंपनी प्रबंधन ने जुबिली पार्क गेट को बंद किया. अब कंपनी की मंशा क्या थी वे जानें, लेकिन मैंने पहले भी आकर मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह और शाम गेट खुलवाया था. अब चूंकि कोरोना की स्थिति सामान्य हो रही है तो पूर्व की तरह ही अब इस गेट को खोला रखा जाएगा. वाहनों का आवागमन भी पूर्व की तरह होगा. हमने कंपनी को सुझाव दिया है कि मेन रोड में गाड़ियां चलेंगी और पार्क में भी लोगों के घूमने-फिरने से नहीं रोका जाएगा. जमशेदपुर जेएन टाटा का शहर है, उन्होंने जमशेदपुर में विश्वस्तरीय सुविधाएं संजोने का सपना देखा था, लेकिन वर्तमान में कंपनी के कुछ अधिकारी उनकी विचारधारा, सिद्धांत और सपने को ध्वस्त कर रहे हैं. इस व्यवस्था को धनोपार्जन की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में जिन राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया मैं उनका स्वागत करता हूं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सड़क और पार्क कोरोनाकाल के पूर्व की तरह अब खुलेंगी।
No comments:
Post a Comment