Wednesday, September 29, 2021

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार


हजारीबाग जिले के केरेडारी में नशे के सौदागरों पर पुलिस का डंडा़ चला है तथा पुलिस के द्वारा ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आठ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा बताया गया की गिरफ्तार युवक बाहर से ब्राउन शुगर लाकर केरेडारी में बेचने के लिए आता था, जिसकी गुप्त सुचना केरेडारी पुलिस को बार बार मिलती थी।इसी सुचना पर बडकागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक टीम गठित की गई तथा सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करते हुए केरेडारी प्रखंड़ के पगार गाँव स्थित करबला मैदान के पास एक सफेद रंग की टाटा जस्र्ट चार पहिया वाहन खड़ी थी पुलिस ने पास पहुंचकर देखा तो वाहन में एक आदमी बैठा था जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आंनद मोहन राय बताया। पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई जिसमें आठ ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया सफेद पारदर्शी प्लास्टिक में रखा मिला तथा चार पहिया वाहन में वजन करने का एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी पुलिस ने बरामद किया।पकड़े गए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं केरेडारी कांड संख्या 103/21 धारा 21(B)21(C)22(B)22(C) एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment