Wednesday, September 29, 2021

रैयतों का दर्द सुन फफक पडे़ पूर्व सांसद , कहा 5 अक्टूबर को बानादाग साइडिंग से सदर विधायक की ठेकेदारी पर लगेगी सेंध


हजारीबाग के कटकमदाग स्थित बानादाग कोल साइडिंग का हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने  दौरा किया। दौरे के क्रम में साइडिंग संचालन और ग्रामीणों पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की। श्री मेहता ने कहा कि बानादाग साइडिंग संचालन में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल ने एनटीपीसी तथा त्रिवेणी सैनिक कंपनी को संरक्षण दिया जिससे कंपनी द्वारा रैयत एवं किसानों पर विधायक समर्थकों ने अत्याचार करना प्रारंभ किया।उन्होंने कहा कि बानादाग कोल साइडिंग का कार्य आनेवाले 5 अक्टूबर को उदय साव के नेतृत्व मे ठप कराया जाएगा तथा सभी दलों से अपील करता हूँ की कंपनी के जुल्म और विधायक के ठेकेदारी के 5 अक्टूबर को सेंध लगाने का कार्य करें जिससे ग्रामीणों को प्रदुषण के बदले उचित मुआवजा बेहतर स्वास्थ सुविधा तथा अन्य लाभ मिल सके। श्री मेहता ने आरोप लगाया की साइडिंग क्षेत्र की कंपनीयों के द्वारा प्रत्येक माह उचित राशि का चढ़ावा चढाया जाता है तथा ग्रामीणों के आंदोलन को दबाया जाता है। कंपनी के साथ मिलकर विधायक जयसवाल मजदूरों का शोषण कर रहे हैं और इन सब बातों को पुलिस नजर अंदाज कर रही है जबकि आंदोलन में भाग लेने वालों पर झूठे मुकदमा डालकर जेल भेजा रहा है।

उन्होंने कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव की शिकायत राज्य के पुलिस महानिरीक्षक से करने की बात कही तथा थाना प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की जाएगी। मौके पर मुखिया उदय कुमार साव, प्रमोद गुप्ता, चंदन कुमार, कृष्णा यादव, टोनी साव, सुनिता देवी ,बेबी देवी, गंगा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment