लड़कों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश हुई. क्योंकि ऐसा लग रहा था कि लड़के आक्रोशित होकर विधि व्यवस्था तोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं छात्रों ने गेट जाम करने और धरना देने की भी बात कही. उनका कहना था कि इसके पहले भी टाटा स्टील अप्रेंटिसशिप में पैरविकारों की चलती है. यूनियन प्रबंधन समेत अन्य अधिकारियों का कोटा लगाया जाता है और चाहे उन बच्चों का नंबर कम भी हो तो भी उनका सिलेक्शन कर लिया जाता है. अभ्यर्थियों का कहना था कि जानबूझकर कटऑफ को सार्वजनिक नहीं किया जाता है क्योंकि ऐसे में पैरवी कारों की नहीं चलेगी और भी कई तरह के गंभीर आरोप अप्रेंटिसशिप से जुड़े रिजल्ट पर लगाए गए हैं. अभ्यर्थियों का कहना था कि टाटा स्टील को पूरे रिजल्ट का कट ऑफ जारी करना चाहिए. रिजल्ट में नाम के आगे उनका मार्क्स अंकित किया जाना चाहिए. उनके आंसर शीट को भी उनके मेल पर डाल कर उन्हें संतुष्ट करना चाहिए कि उनका कितना सही और कितना गलत है. अन्यथा अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे लोग एसएनटीआई गेट पर धरना पर बैठेंगे।
Tuesday, September 21, 2021
टाटा स्टील अप्रेंटिस के असफल अभ्यर्थियों ने एसएनटीआई गेट पर किया हंगामा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment