Thursday, September 23, 2021

एक युवक ने किया महिला की हत्या

बोकारो के चतरोचट्टी थाना के अंतर्गत लोधी पंचायत के तिसरी गांव में एक युवक ने महिला को गला काटकर हत्या कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीबन 10 बजे ये घटना युवक के द्वारा अंजाम दिया गया है । ये महिला का उम्र करीबन 55वर्ष है गांव में इसको भेंदो दी कह के पुकारते थे सभी के साथ अच्छा व्यवहार करती थी ।  हत्या करने वाले लड़का का नाम प्रकाश तुरी पिता का नाम अलख तुरी है ! बताया जाता है कि महिला पिछले कुछ दिनों बीमार थी । बताया जाता है कि महिला ने उसके बारी में शौच कर दी थी इसी कारण लड़के ने उसका गला रेत कर हत्या दिया । सूचना पा कर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment