Wednesday, September 29, 2021

गम्हरिया जेवियर कॉलेज में 12वीं के छात्र ने लगायी फांसी


सरायकेला थाना अंतर्गत रूद्र प्रताप कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय इंटरमीडिएट के छात्र संदीप कुमार महतो ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुधवार देर रात करीब 3 बजे उसका शव अपने कमरे में फंदे से झूलता हुआ उसकी मां ने देखा और अचेत हो गयी. संदीप फर्दे का फंदा बनाकर उस पर झूलता पाया गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने इस सम्बंध में एक अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. संदीप कुमार महतो अपने घर का इकलौता चिराग था, जो उसकी मौत के साथ ही बुझ गया. वह अपनी विधवा मां का अंतिम सहारा था. जो संदीप की मौत के साथ जाता रहा. संदीप गम्हरिया स्थित जेवियर कॉलेज में 12वीं का छात्र था. उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण स्पष्ट नहीं है.
जानकारों का कहना है कि 2015 में संदीप के बड़े भाई की विशाखापट्टनम में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. बेटे की मौत के गम में पिता ने भी मात्र ढाई साल बाद दम तौड़ दिया था. संदीप अपने पिता से काफी प्यार करता था. लोगों का कहना है कि युवक के मोबाइल की गैलिरी खुली पायी गयी, जिसमें उसके पिता की तस्वीर थी. परिजनों ने बताया कि संदीप अपने पिता से बेहद प्यार करता था. हर दिन मोबाइल की गैलरी में अपने पिता को देखकर उन्हें याद किया करता था. सम्भवत: उसने पिता की मौत के गम में स्वंय भी मौत को गले लगा लिया.
विधवा मां के एक मात्र सहारा भी दुनिया में नहीं रहा, पिता व भाई की पहले ही हो चूकी है मौत
संदीप का परिवार मूल रूप से राजनगर के पाटा हेंसल का रहने वाला है. उसकी बेवा मां की हालत को केवल समझा जा सकता है. उसका कहना है कि संदीप घर का दरवाजा बंद कर नहीं सोता था. देर रात उसकी अचानक नींद खुली तो देखा कि संदीप का दरवाजा बंद है. पीछे खिड़की से जाकर देखा तो संदीप पंखे से पर्दे के सहारे फांसी लगाकर झूल रहा है. मृतक की एक बहन भी है. उसकी शादी हो चुकी है. वह सरायकेला के ही मानिक बाजार में रहती है. सूचना मिलने पर वह भी पहुंची.

No comments:

Post a Comment