Tuesday, September 21, 2021

पेड़ में फंदे के सहारे झूलता मिला विवाहिता का शव, 13 दिन का है नवजात शिशु


धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला के सीआईएसएफ कैंप के पीछे सोमवार की देर रात बीसीसीएल क्वाटर में रहने वाली लगभग 27 वर्षीय रंजू देवी का संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ में फंदे के सहारे विवाहिता का शव झूलता मिला।
मृतिका का 13 दिन का नवजात शिशु है! नवजात शिशु को देखते हुए क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया है।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मृतिका के पति और परिजनों को दे दिया हैं। सूचना मिलते ही मृतका के परिजन जमुई से धनबाद के लिए निकल चुके हैं और जल्द ही बस्तकोला पहुंचने वाले हैं। घटनास्थल पर झरिया पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों को भी मृतिका के जाने के बाद नवजात शिशु के भविष्य की चिंता सता रही है। आपको बता दें कि मृतिका के पति अमरदीप यादव बिहार के मधेपुरा में शिक्षक हैं। घटना के समय रंजू के पति घर पर नहीं थे।

No comments:

Post a Comment