Sunday, September 5, 2021

लापता युवती को परसुडीह पुलिस व संस्कृति वेलफेयर फाउंडेशन की टीम पुणे से वापस लाई,चल रही हैं पूछताछ


अप्रैल महीने से परसुडीह थाना क्षेत्र गोलपहाड़ी से लापता युवती को पुणे से रेस्क्यू कर परसुडीह पुलिस की टीम और संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संयुक्त तत्वाधान में जमशेदपुर सकुशल लाया गया। परसुडीह पुलिस युवती से पूछताछ की कर रही है कि आखिर वहां कैसे चले गई। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि युवती के घर से लापता होने के संदर्भ परसुडीह थाने में परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी जहां इस आलोक में कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने संस्कृति फाउंडेशन के सहयोग से वरीय पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क साधा और नाबालिक युवती के खोजबीन में सहयोग करने की अपील की, वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर परसुडीह पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर नाबालिक युवती की खोजबीन की गई जहां पुणे में युवती का पता चलने पर परसुडीह पुलिस के पदाधिकारी के साथ फाउंडेशन के सदस्य पुणे रवाना हुए और नाबालिग युवती को सकुशल जमशेदपुर लेकर आये।
वही जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची जो अप्रैल माह से लापता थी। उसकी जानकारी मिली की बच्ची पुणे में है देर ना करते हुए विशेष टीम का गठन कर टीम को पुणे रवाना किया गया जहां नाबालिक युवती को सकुशल जमशेदपुर ले आया गया है उन्होंने बताया कि बच्ची कैसे जमशेदपुर से पुणे पहुंची, इन सब विषयों पर पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment