जामताड़ा पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत अब जा कर रंग लाई, जहां नारायणपुर और करमाटांड़ थाना के विभिन्न जगहों पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जहा पुलिस द्वारा छापेमारी कर 11 हिस्ट्रीशीटर साइबर डकैत को किया गया गिरफ्तार।इस पूरी छापेमारी में पुलिस को कई चीज़ बरामद किए गए, 27 मोबाइल, 37 अवैध सिम कार्ड,आठ एटीएम कार्ड,लैपटॉप और बाइक बरामद। इस उपयुक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस जवानों को पुरस्कृत करने का एसपी ने किया घोषणा।
No comments:
Post a Comment