मंगलवार को महिला अपनी 10 वर्षीय बच्ची व समाजिक संस्था चाइल्ड लाइन वेलफेयर संस्था से जुड़े कुछ लोगों के साथ सोनारी थाना पहुंची और बताया कि उसके दूसरे पति दीपू मछुआ ने शराब के नशे में उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की और उसके साथ मारपीट भी की. महिला के कहना है कि दीपू मछुआ उसके साथ भी मारपीट करता है. बच्ची ने बताया कि उसका सौतेला पिता ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाने की कोशिश की और विरोध करने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी. पुलिस को दिये अपने बयान में बच्ची ने बताया कि अगस्त महीने में रक्षा बंधन के दो दिन पहले उसके सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था. किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. डर से बच्ची ने पिता की हरकतों को उजागर नहीं किया. लेकिन सौतेले पिता ने दो-तीन बार बच्ची का मुंह दबाकर गलत करने कोशिश की. जिसे वह सहन नहीं कर सकी और अपनी मां को पिता को करतूतों के बारे में बता दिया. उसके बाद महिला ने चाइल्ड लाइन वेल्फेयर के लोगों से सम्पर्क किया और उनके साथ थाना पहुंची।
Wednesday, September 22, 2021
हैवान सौतेले पिता ने 10 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास,गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी।
सोनारी थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. एक 10 वर्ष वर्षीय बच्ची के साथ उसके सौतेले पिता ने दुष्कर्म की कोशिश की और किसी को बताने पर उसे धमकी भी दी. एक बार बच्ची तो चूप रह गयी, लेकिन उस पाश्विक पिता ने जब दूसरा व तिसरा प्रयास किया तो बच्ची पिता के इस हरकत को सह नहीं सकी और अपनी मां के सामने उसके कुकर्मो का खुलासा कर दिया. मामला सोनारी थाना पहुंचा है, जहां पोस्क एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. आरोपी पिता दीपू मछुआ फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हेड क्वार्टर डीएसपी टू कमल किशोर ने बताया कि इलाके की रहने वाली एक विधवा व एक बच्चे की मां को दीपू मछुआ नामक व्यक्ति ने पत्नी बनाकर रख लिया है. नशे का आदि दीपू मछुआ महिला के साथ शराब के नशे में मारपीट भी करता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment