Sunday, August 1, 2021

एक लड़के के साथ पटना जा रही थी नाबालिग लड़की को ट्रेन में चढ़ने के दौरान आरपीएफ ने पकड़ा।


रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक लड़की ट्रेन से एक लड़के के साथ पटना जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स यानि आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन में चढ़ने के दौरान पकड़ लिया। उसके बाद उन दोनों से पूछताछ की गई। बताया गया कि स्‍टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग लड़की को ट्रेन में चढ़ते देखा गया। दरअसल एक महिला ने अपनी चचेरी बहन के लापता होने की शिकायत आरपीएफ, रांची स्टेशन पर की थी। नाबालिग चचेरी बहन महिला के साथ पढ़ाई के लिए रह रही थी। सूचना मिलते ही स्‍टेशन पर ड्यूटी अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और लड़की को प्लेटफार्म नंबर 2 पर पाया।

यहां लड़की रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर डी/9 में एक लड़के के साथ चढ़ रही थी। यहां आरपीएफ ने दोनों को पकड़ लिया। पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि वे पटना जा रहे हैं। इसके बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जीआरपी रांची की उपस्थिति में उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। आरपीएफ की रेस्क्यू टीम में एलएसआइ अनीता गोदारा, एलसी केएम अंजना और एलसी पूनम वर्मा शामिल थी।

No comments:

Post a Comment