रेलवे कर्मी डी. भास्कर राव को और गतिविधियों की रेकी बाबू पिल्ले ने ही की थी. बाबू पिल्ले करेज कॉलोनी का ही रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि सुंदर नगर गुरुद्वारा के पास कराने वाला अमित सिंह उर्फ गोलू से उसकी मित्रता है. दोनों अपराधिक दोस्त हैं. इसके अलावा तीसरा जवाहर नगर का मोहम्मद रफीक और सोनारी एयरपोर्ट के पीछे बस्ती का रहने वाला सोनू कुमार इसके गैंग के सदस्य हैं. इन चारों ने ही मिलकर कांडों को अंजाम दिया है. रफीक और सोनू फरार होने में सफल हो गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अमित सिंह उर्फ गोलू और बाबू पिल्लई के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, मैगजीन सहित, छह जिंदा कारतूस, नकद ₹578000, आठ जोड़ा पायल, चांदी का कमरबंद के अलावा 62. 35 ग्राम गलाया हुआ सोना, 3.82 ग्राम गलाया हुआ सोने का गोला के अलावे गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, दो चांदी के सिक्के, सोने की एक अंगूठी, अंगूठी में लगने वाला हरा और लाल दो पत्थर जप्त किया है.
बताया कि की पुलिस की एक टीम ने जिसमें बर्मामाइंस थानेदार इंस्पेक्टर राजू और परसुडीह के थानेदार विमल की दो एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में गठित की गई टीम में शामिल थे इसी टीम ने इस पूरे मामले का उद्भेदन किया है इस टीम ने सबसे पहले सुंदर नगर से अमित सिंह उर्फ गोलू को पकड़ा और उसके पास से पिस्टल मैगजीन बरामद किए उसकी निशानदेही पर साकची के सोनार दुकानदार टीचर्स कॉलोनी निवासी समरेश पाल उर्फ मंटू को पकड़ा गया. उसके पास से बर्मामाइंस से लूटा गया 125 ग्राम सोना गलाया हुआ जब्त किया गया. एसएसपी ने बताया कि सोनार ने बदमाशों को सोना की एवज में ₹2.65 लाख रुपये दिए थे, इसमें से ₹90000 अपराधियों के पास से बरामद कर लिये गये हैं.
एसएसपी ने बताया की 28 जुलाई की रात बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी की घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग गायब थे. भास्कर के घर से बदमाशों ने चार लाख कैश और आभूषण लूटे थे. बाबू पिल्ले ने इस बात का खुलासा किया कि जुआ खेलने के दौरान भास्कर राव ने उससे ठगी कर ली थी. उसी प्रतिशोध में उसने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. परसुडीह सुंदरनगर, बर्मामाइंस थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. प्रेस वार्ता में एसएसपी और सिटी एसपी के अलावे एएसपी कुमार गौरव, लॉ ऑर्डर डीएसपी फैज अकरम, बर्मामाइंस थानेदार इंस्पेक्टर राजू और परसुडीह के थानेदार विमल किडो भी मौजूद थे
No comments:
Post a Comment