Sunday, August 1, 2021

हरपाल सिंह थापर की स्मृति में टेल्को गुरुद्वारा में अखंड पाठ का समापन


जेल में मृत हरपाल सिंह थापर की स्मृति में आज टेल्को गुरुद्वारा में रखे गये श्री अखंड पाठ का समापन हुआ. उसके बाद भाई सुखदेव सिंह खालसा द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया गया. इस मौके पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह रंगरेटा, महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल, अकाली दल के राम किशन सिंह, अजीत सिंह, वीर खालसा दल के रविंद्र सिंह रिंकू, मानवाधिकार समिति के उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह, अजीत सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर अपने संबोधन में झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में जेल में श्री थापर के साथ हुई पूरी घटना का विवरण समूह साध संगत को बताया तथा कहा कि जब तक हरपाल सिंह थापर के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक समाज के लोग संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. आज 14 दिन हो गए हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि हरपाल सिंह थापर मामले की लिपापोती चल रही है. जेल में उनके साथ कुछ अनहोनी घटना घटी है।

No comments:

Post a Comment