Thursday, August 5, 2021

मानगो में युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर, टीएमएच में भर्ती


मानगो थाना अंतर्गत परमेश्वर कॉलोनी निवासी सूबेदार सिंह के आवास पर गुरुवार को देर रात हुई फायरिंग में प्रवीण गुप्ता नामक एक युवक जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया है. उसे एक गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी बीरेन्द्र राम, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. आरंभिक जांच से यह पता चला है कि रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर सूबेदार सिंह के बेटे के साथ कदमा के रहने वाले युवक मनोज शर्मा का विवाद हुआ था. पुलिस घटना की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक सूबेदार सिंह के बेटे के साथ मनोज शर्मा का रुपए पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. रात के करीब 9:30 बजे दो बाइक से चार युवक सूबेदार सिंह के घर पर आए और उनके बेटे के बारे में पूछा. सामने खड़े प्रवीण गुप्ता से बातचीत के दौरान एक युवक ने उस पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी. उसके बाद सभी फरार हो गये. घायल प्रवीण गुप्ता टीएमएच में भर्ती किया गया है।

No comments:

Post a Comment