Thursday, August 5, 2021

रोटरी क्लब ने स्तनपान के प्रति महिलाओं को किया जागरूकता।


स्तनपान सप्ताह विश्व के 120 देशों में हर साल 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है. इसमें खास तौर पर बच्चे के जन्म के बाद पहले छह माह तक स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. जिससे बच्चे को कई तरह के पोषक तत्व तथा न्यूमोनिया जैसी घातक बीमारियों से प्रतिरक्षण की ताकत मिलती है. इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सदस्य डिमना गांव गए और महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रेरित किया तथा इससे होनेवाले फायदों के बारे में जानकारी दी. क्लब की अध्यक्ष जलपा ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. नई सदस्य करिश्मा ने स्तनपान के बारे में बताया. क्लब की ओर से बच्चों को बोर्नविटा, केक और केले दिए गए. जबकि स्तनपान करानेवाली माताओं को हॉर्लिक्स के पैकेट दिए गए. इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की चार सदस्य, चार रोट्रैक्टर्स ने शिरकत की. जबकि 60 लाभुकों को इसका लाभ मिला।

No comments:

Post a Comment