परसुडीह पुलिस ने शनिवार देर रात खासमहल में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य भागने में काम हो गये हैं. गिरफ्तार किया गया अमित सिंह उर्फ गोलू सुन्दरनगर गुरुद्वारा के पीछे का रहने वाला और बाबू पिल्ले बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी का रहने वाला हैं. उनके पास से एक स्कूटी जप्त किया गया है, जिसका नम्बर जेएच.05 बीसी /1405. उनके पास से एक लोडेड हालत में मैगजीन सहित पिस्टल बरामद किया गया है. जबकि दो लोग मौके से भागने में सफल रहे. उनमें सोनू सिंह और मोहम्मद रफीक शामिल हैं. रमेश सिंह सोनारी एयरपोर्ट के पीछे बस्ती का और मोहम्मद रफीक मानगो का रहने वाला है. थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खासमहल भालू मैदान नियर जगरनाथ मंदिर के पास कुछ अज्ञात युवक हथियार के साथ किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की।
No comments:
Post a Comment