नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण संकोसाई के श्याम नगर के लगभग पचास घरों के आसपास पानी जमा हो गया है. सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह प्रभावित बस्ती श्याम नगर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि सरकार द्वारा बनाया गया सुलीइस गेट सही से काम नहीं कर पाने का नतीजा है कि नदी का पानी बस्ती में प्रवेश कर गया. सुलीइस गेट की चाभी शिव यादव के पास है. शिव यादव ने बताया चाभी घुमाने के बावजूद सुलिइस गेट पूरा नीचे नहीं जा रहा है. उसका गेयर ठीक से काम नहीं कर पा रहा है. साथ ही सुलिइस गेट के ठीक नीचे कचरे का भरमार जमा है. जिससे गेट का संपर्क जमीन से नहीं हो पा रहा है. साथ ही आवागमन भी ठप हो गया है. भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ जाकर गेट का निरीक्षण किया और खुद चला कर देखा. उन्होंने भी पाया कि सुलिइस गेट पूरी तरह नीचे नहीं जा रहा है।
विकास सिंह ने बताया कि जिस उद्देश्य से सुलीइस गेट बनाया गया है वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. सही तरीके से मरम्मत नहीं कर पाने के कारण साथ ही गेट के नीचे सफाई बढ़िया से नहीं हो पाने के कारण बस्ती में पानी प्रवेश कर गया है. विकास सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता एवं उपायुक्त को मामले की जानकारी दूंगा और सुलीइस गेट का अविलंब सही तरीका से मरम्मत करवाने का आग्रह करूंगा साथ ही नाले में जमा कचरा को नगर निगम से बोलकर साफ करवाया जाएगा जिससे सुलिस गेट पूरी तरह बंद हो पाए और लोगों के घर में नदी का पानी नहीं प्रवेश करें. सुलीइस गेट के निरीक्षण में मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह प्रोफेसर यू पी सिंह, राजेश साहू ,दुर्गा दत्ता, विजय प्रसाद ,राम सिंह कुशवाहा , शिव यादव , शीला देवी, ओम प्रकाश मिश्रा, उमेश साहू, सत्येंद्र रजक, प्रमोद शर्मा , मुकेश कुमार ,सजन ठाकुर, नरेश साहू, जोगेंद्र सिंह, अजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment