सांसद संजय सेठ ने झारखण्ड के शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान सांसद श्री सेठ ने झारखंड की शिक्षा व्यवस्था और कोरोना संक्रमण पर भी उनसे चर्चा की। श्री सेठ ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि विभिन्न विद्यालयों के द्वारा वार्षिक शुल्क लिया जा रहा है, जो इस समय सही नहीं है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है, ऐसे में विद्यालयों के द्वारा वार्षिक शुल्क लिया जाना कहीं से भी उचित नहीं है। श्री सेठ ने शिक्षा मंत्री से इस मामले में पहल करते हुए वार्षिक शुल्क नहीं लेने हेतु विद्यालयों को निर्देशित करने का आग्रह किया। वहीं श्री सेठ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कई परिवारों की स्थिति खराब हुई है। कई परिवारों के अभिभावक भी खो चुके हैं। राज्य सरकार को इस दिशा में पहल करनी चाहिए और ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक नहीं रहे या जिनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है। उनके विद्यालयों में शिक्षण शुल्क माफ हो। इस दिशा में निर्देशित करने की आवश्यकता है ताकि देश के नौनिहालों की शिक्षा व्यवस्था जारी रह सके। हमारे देश के भविष्य का वर्तमान खराब होने से बच सके।
सांसद ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर पहल करने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य के बच्चों की शिक्षा खराब नहीं हो, उन्हें समुचित शिक्षा मिल सके। इसके लिए लगातार प्रयासरत है और हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।kl
No comments:
Post a Comment