Wednesday, August 25, 2021
कपाली में खुला झामुमो का पार्टी कार्यालय, विधायक ने किया उदघाटन।
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली टीओपी चौक स्थित स्थित हामजा कॉम्प्लेक्स में झामुमो पार्टी का स्थाई कार्यालय खुला। इचागढ़ की झामुमो विधायक सविता महतो ने पिता काटकर पार्टी कार्यालय का विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस मौके पर सविता महतो ने कहा कि झामुमो पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में सिर्फ पार्टी गतिविधियां ही नहीं होगी बल्कि इस पार्टी कार्यालय से लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का भी प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष स्थानीय समस्याओं को रखा। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य शेख बदरुद्दीन, झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेख फरीद,जिला सचिव मोहम्मद नौशाद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment