Wednesday, August 25, 2021

एसपी ने सपड़ा घाट से अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को किया जब्त, आदित्यपूर थाना क्षेत्र में लगातार जारी है अवैध बालू का उठाव।


सरायकेला- खरसावां जिले में अवैध बालू खनन और उठाव बदस्तूर जारी है. जिले के एसपी के तमाम प्रयासों के बाद भी बालू माफिया क्षेत्र में सक्रिय हैं. जहां एक बार फिर से गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने खुद आदित्यपुर थाना अंतर्गत सापड़ा घाट पर दबिश दी. जहां से अवैध बालू खनन करते सात ट्रैक्टर को जब्त किया. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में लगातार बालू माफिया अवैध बालू खनन करने में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों खरकाई नदी के टीओपी घाट से भी अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त किए गए थे. एक बार फिर से सपङा घाट से बालू खनन करते सात ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. इससे साफ पता चलता है, कि बालू माफिया और स्थानीय थाना की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन जारी है. हालांकि हाईवा से भी बालू का उठाव रात के अंधेरे में किया जाता है, इसको लेकर विशेष टास्क फोर्स एसपी द्वारा गठित किया गया है. वैसे एक बार फिर से इस कार्रवाई से आदित्यपुर थाना पुलिस को दूर रखा गया. गौरतलब है कि लगातार एसपी क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंच रहे हैं. जहां स्थानीय थाना को इस छापेमारी से दूर रखा जा रहा है।वहीं 7 ट्रैक्टर को जब्त कर आदित्यपुर थाना लाया गया।

No comments:

Post a Comment