Wednesday, August 25, 2021

झारखंड में जल्‍द खोले जाएंगे कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल,शिक्षा सचिव ने पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।


झारखंड में कक्षा एक से आठ तक के स्‍कूल जल्‍द खोले जा सकते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को कक्षा आठ तथा इससे नीचे की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने के लिए आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा है। मंगलवार को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने कहा कि कक्षा आठ तथा इससे नीचे की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं।

इसके लिए स्कूलों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, बेंच-डेस्क आदि की मरम्मति आदि का कार्य कर पूरी तैयारी रखें। शिक्षा सचिव ने उन स्कूलों में कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जहां वर्तमान में बहुत कम उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति शून्य है। उन्होंने प्रत्येक स्कूलों की निगरानी के लिए बीआरपी-सीआरपी को लगाने के भी निर्देश दिए।शिक्षा सचिव ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के साथ-साथ प्रारंभिक स्कूलों में भी शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बायोमिट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराने के भी निर्देश पदाधिकारियों को दिए। शिक्षा सचिव ने सभी पदाधिकारियों को शिक्षकों की सेवा संपुष्ट के मामले का शीघ्र निष्पादन करने के भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें देरी होने से शिक्षकों में निराशा की भी भावना आती है। जो पदाधिकारी ऐसे मामले को लटकाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment