श्री महावीर मंडल डोरणडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार मंत्री पप्पू वर्मा ने राज्य सरकार से पवित्र माह सावन में मंदिर खोलने की मांग की है। सरकार जब बीयर बार ,क्लब, सिनेमा हॉल, सहित राज्य में सभी व्यवसायिक, मनोरंजन के साधन, स्कूल खोल सकती है। तो मंदिर क्यों नहीं। स्कूल जहां बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाकर स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। तो मंदिर में पूजा अर्चना पर रोक क्यों सरकार एक कारण बताएं पूजा पाठ से या मंदिर खोलने से क्या नुकसान होगा। कहीं तुष्टीकरण की राजनीति तो नहीं आज झारखंड में सभी चीजें पूर्व की तरह चल रहे हैं। कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु भोले बाबा के भक्त बाबा पर जल अर्पण भी नहीं कर सकते ।
मंडल सरकार से मांग करती है कि सरकार एक गाइडलाइन जारी कर एक सिस्टम के तहत मंदिर में पूजा अर्चना करने की अनुमति दें। जो भगवान सृष्टि की रक्षा करने वाले हैं उसी की आराधना करने से रोके जाना कहीं से भी उचित नहीं है ।सरकार को इस पर पूर्ण विचार करने चाहिए।
No comments:
Post a Comment