प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उल्टी की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक उनके लीवर में कुछ गड़बड़ी है। डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में है।
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी उनकी तबीयत गंभीर हो गई थी उसके बाद उनका इलाज रांची मेडिका अस्पताल में चला था लेकिन जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उनके फेफड़ा संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी स्थिति और गंभीर हो गई थी और उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया था। वहां से ठीक होने के बाद इसी वर्ष वे झारखंड लौटे थे और पिछले कुछ माह पहले शिक्षा मंत्रालय का का कार्यभार फिर से एक बार संभाला था।
No comments:
Post a Comment