Friday, August 27, 2021

ISIS के ठिकानों पर अमेरिका का एयर स्ट्राइक,काबुल हमले का मास्टरमाइंड ढ़ेर।



अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट के बाहर आई एस आई एस के हमले में अमेरिकी मेरीन सेना के लगभग एक दर्जन कमांडोज की मौत का बदला 36 घंटे के बाद ले लिया है। अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान नागसंहार में आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में काबुल हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने का दावा अमेरिका के द्वारा किया जा रहा है। इस हमले में आईएसआईएस को भारी नुकसान की खबर आ रही है।
अमेरिका ने दावा किया है कि पूर्वी अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में काबुल हमले के साजिशकर्ता को मार गिराया गया है।
दूसरी ओर काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने अलर्ट जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को एयरपोर्ट गेट से तुरंत हट जाने को कहा है।
बता दें कि काबुल में आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा था कि ना भूलेंगे ना माफ करेंगे ना छोड़ेंगे बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने स्पेशल कमांडोज को प्लान बनाकर आईएसआईएस के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वक्त और जगह हम तय करेंगे।

No comments:

Post a Comment