Saturday, August 28, 2021

अफीम माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, छह तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो डोडा, 32 हजार नकद और एक ट्रक बरामद


चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जहां अफीम माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा,और हाथ आए अपराधी, सदर हंटरगंज, गिद्धौर और लावालौंग थाना क्षेत्र के स्थानों में छापेमारी कर छह तस्कर को किया गिरफ्तार।10 किलो डोडा, 32 हजार नकद और एक ट्रक बरामद। पकड़े गए तस्करों में से कई तस्कर राजस्थान और झारखंड के विभिन्न जिलों के हैं।

No comments:

Post a Comment