आगामी 27 अगस्त को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुल्लस्ते के शहर आगमन पर अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा उनका भव्य स्वागत हेतु एक वृहत कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी एसोसिएशन हॉल सीतारामडेरा जमशेदपुर में किया जाएगा।यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान संघ के सदस्यों ने दी। इस दौरान संघ के अध्यक्ष दिनेश शाह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत समाज के लोग द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के समक्ष वर्तमान समय में कई समस्या है जिसमे छात्रों की शिक्षा एक अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि समाज के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया इतनी ज्यादा जटिल है कि अनेको लोग इससे वंचित रह जाते है। जिस कारण छात्रों की शिक्षा दीक्षा में समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही सामाजिक कार्यों को संपादित करने हेतु समाज के पास भवन नहीं है। ऐसे तमाम मुद्दों को पर आयोजित सम्मेलन में चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment