Wednesday, August 25, 2021

4 दिनों से चल रही ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त, पूर्व के रेट पर छह प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी।


पूर्व के रेट पर छह प्रतिशत की बढ़ोतरी के समझौते के साथ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की 4 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त घोषित कर दी गयी है. पिछले कई माह से एसोसिएशन पुराने रेट में वृद्धि की मांग कर रहा था और अपनी मांगों को लेकर विगत चार दिनों से लगातार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल चलाया जा रहा था और तमाम व्यवसायिक वाहनों का परिचालन ठप्प था. एसोसिएशन से जुड़े हजारों वाहनों के भाड़े में बढ़ोतरी की मांग को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा था. मंगलवार को टाटा कंपनी प्रबंधन , कंपनी के वेंडर और एसोसिएशन की बैठक हुई. लगभग चार घंटों तक चली बैठक के बाद छह प्रतिशत के भाड़े में बढ़ोतरी पर समझौता हुआ. जिसके बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त कर दिया. वैसे एसोसिएशन ने दस प्रतिशत भाड़े में बढ़ोतरी की मांग की थी और छह प्रतिशत पर बात बनी. एसोसिएशन के संरक्षक धन्नजय राय ने कहा कि आगे भी वाहन मालिकों के समक्ष अगर कोई समस्या आती है तो फिर से एसोसिएशन आंदोलन करेगा।

No comments:

Post a Comment