साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पूरी चयन प्रक्रिया तथा चयन समिति के वर्तमान स्वरुप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं इस संबंध में सरकार के स्तर से निर्गत परिपत्र की प्रति सभी उपस्थित सदस्यों को उपलब्ध करायी गयी । जिला चयन समिति के सदस्यों द्वारा प्रखंडवार रिक्तियों के विरुद्ध चयन हेतु अनुशंसित बालिकाओं एवं प्रतीक्षा सूची पर अवलोकनोपरांत गहन विचार विमर्श किया गया । सम्यक विचारोपरांत सर्वसम्मति से सत्र 2021-22 हेतु बालिकाओं के नामांकन के लिए कुल 775 छात्राओं के नामांकन का अनुमोदन किया गया ।
कुल 09 कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन हेतु रिक्त 675 सीट के विरूद्ध 1703 बालिकाओं की अनशंसा प्राप्त हुई थी जिसमें नियमानुसार 675 बालिकाओं का नामांकन हेतु अनुमोदन किया गया । वहीं 02 झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में कुल रिक्त 100 सीट के विरूद्ध 205 बालिकाओं की अनुशंसा की गई थी जिसमें समिति द्वारा 100 योग्य बालिकाओं का नामांकन हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।
No comments:
Post a Comment