Thursday, August 26, 2021

ममता की मुश्किलें बढ़ी,गहराया सीएम की कुर्सी पर संकट।


पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर मुश्किल में है। मुश्किल की वजह यह है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत तो मिली थी लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पिछले विधानसभा चुनाव में अपने ही पार्टी से अलग हुए और ताल ठोक कर उनके ही खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में खड़े शुभेंदु बनर्जी से हार का सामना करना पड़ा था और उनकी भारी किरकिरी हुई थी लेकिन इसके बावजूद पार्टी को बहुमत मिला। इसके कारण वह मुख्यमंत्री बन गई। लेकिन संवैधानिक प्रक्रिया के मुताबिक 6 माह के अंदर उन्हें किसी भी विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधायक बनना होगा तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वह काबिज रह सकती है। इसलिए ममता बनर्जी को 5 नवंबर के पहले निर्वाचित होना होगा।
इधर टीएमसी सूत्रों के मुताबिक  तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द उपचुनाव कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग से मिला।इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद सौगत रॉय, सुखेंदु शेखर, जौहर सरकार, सजदा अहमद, और महुआ मोइत्रा के शामिल थे।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों बंगाल की सीएम ममता ने कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से उपचुनाव कराने की तिथि जल्द घोषित करने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment