Thursday, August 26, 2021

प्रोत्साहन राशि न मिलने से बौखलाई नर्सों का एमजीएम में हंगामा, एल हड़ताल की धमकी


एमजीएम अस्पताल की नर्सों ने गुरुवार को कोरोना काल में किए गए कार्य की प्रोत्साहन राशि और तीन माह का वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया। नर्सों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे हड़ताल पर चली जाएंगी।
बता दें कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े नर्सों को कोरोना वेरियर्स घोषित कर प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया था। इसके बावजूद इन्हें तकरीबन 7 माह की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।
हंगामा कर रही नर्सों आरोप है कि इनके वेतन के अलॉटमेंट भी सरकार के द्वारा नहीं किया गया है।
इस मामले में अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ठेकेदार से बातचीत चल रही है। संध्या तक इन 1 माह का वेतन दे दिया जाएगा और शेष बाद में दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment