मानगो डिमना रोड सुभाष कॉलोनी ओल्ड पुरुलिया रोड व कुअंर बस्ती से पिछले दिनों चोरी गया यात्री टेंपो को पुलिस ने मुखियाडांगा से बरामद कर लिया है. इस सिलसिले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. टेंपो का नंबर जे एच 05 डीजे 1693 है और जेएच05सीपी/0846 है. पुलिस ने यह टेंपो रोहित झा की निशानदेही पर बरामद किया गया है. रोहित झा उर्फ प्रिंस तामूलिया बारी कॉलोनी नियर ब्रह्मानंद अस्पताल के पास का रहने वाला है. इसके अलावा पुलिस ने दाईगुट्टू मानगो से आदित्य कुमार तिवारी और सागर कुमार सिन्हा को संकोसाई को पकड़ा गया है. पुलिस ने चोरी के दे दो टेंपो बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी हो कि 25 जुलाई को मानगो कुअंर बस्ती की शारदा देवी ने टेम्पो चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
No comments:
Post a Comment