बिहार में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है और दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये हैं। ये घटना पटना के परसा बाजार स्टेशन की है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक शख्स की गो’ली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की शिनाख्त जितेन्द्र कुमार के रूप में की गई है, जो एतवारपुर का रहवासी था। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्ट’म के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल आपसी रंजिश का ये मामला सामने आ रहा है। पुलिस सारे बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।
No comments:
Post a Comment