Sunday, August 1, 2021

मानवता हुई शर्मसार,बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे के दोस्त ने किया दुष्कर्म।


सोनारी थाना क्षेत्र के रूपनगर में शुक्रवार की रात 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला से उसके बेटे के दोस्त ने ही शराब के नशे में बलात्कार किया और फरार हो गया. मामला के सामने आने के बाद हेड क्वार्टर टू डीएसपी कमल किशोर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात छापेमारी कर युवक को उलीडीह से गिरफ्तार कर लिया है. युवक का नाम अजीत महली है. वह उलीडीह के शंकोसाई में रहता है. जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई की रात महिला शराब के नशे में अपने झोपड़ीनुमा घर में थी. तभी अजीत नामक उसके बेटे का दोस्त घर पर आया. वह भी शराब के नशे में था और उसने अपने दोस्त की ही मां के साथ ही दुष्कर्म किया।
दूसरे दिन इसकी जानकारी सोनारी थाना व डीएसपी हेडक्वार्टर को दी गयी. जानकारी के मुताबिक संकोसाई के रहने वाले अजीत का बड़ा भाई रुपनगर में रहता है. इसलिए अजीत का अपने बड़े भाई के घर आना जाना है. इसी आने जाने के दौरान पीड़िता के बेटे से उसकी दोस्ती हो गई. उसके बाद से वह अक्सर दोस्त के घर भी आने-जाने लगा. पीड़िता के साथ उसकी छोटी सी नतनी रहती है. अजीत उसे खेलाता और चॉकलेट बिस्कुट दिया करता था. इसी बहाने उसका अपने मित्र के घर आना-जाना होने लगा. शुक्रवार की रात बुजूर्ग महिला को अकेला पाकर उसके साथ अजीत ने दुष्कर्म किया. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी की गिरफ्तारी की. पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

No comments:

Post a Comment