Tuesday, July 27, 2021

दहेज के लिये विवाहिता को जान मारने की धमकी, ससुराल से निकाला।


पटमदा के बोड़ाम थाना अंतर्गत कोन्काडासा अपने ससुराल से ₹50000 के लिए सुशीला सिंह को पति और ससुर द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. उस पर दबाव दिया जाता था कि वह अपने पिता से ₹50000 मांग कर लाए नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. वर्तमान में सुशीला सिंह अपने मायके बोड़ाम में रह रही है. इस संबंध में एक लिखित शिकायत वरीय एसपी और बोड़ाम थाना में डाक से की गई है. सुशीला सिंह का कहना है कि उसकी शादी कोन्काडासा निवासी शत्रुघ्न सिंह के साथ हुई थी कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक रहा परिवार अच्छा से चला, लेकिन उसके बाद पति शत्रुघ्न सिंह और ससुर रूप सिंह दबाव देने लगे कि वह अपने पिता से ₹50000 दहेज में मांग कर लाए. नहीं तो उसको मार दिया जाएगा. थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला है, इसकी जांच की जा रही है.
जब उसने अपने पिता से यह रकम मांगने से इनकार किया तो उसे मारपीट कर ससुराल से बाहर कर दिया गया. सुशीला का आरोप है कि ससुराल में उसे ठीक से खाना तक भी नहीं दिया जाता था. 21 मार्च 2017 को आजसू कार्यालय बोड़ाम में समझौता भी कराया गया, लेकिन पति और उसके परिवार वालों ने समझौते को मानने से इनकार कर दिया. उनके आचरण में कोई सुधार नहीं आया. सुशीला सिंह द्वारा 28 जून 2021 को एक आवेदन भी दिया गया था, हालांकि उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment