Saturday, July 3, 2021

पुलिस पर हमले का आरोपी आजसू नेता हरेलाल महतो दीघा से गिरफ्तार।


आजसू के कद्दावर नेता सह ईचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो को सरायकेला की पुलिस टीम बंगाल के दीधा से लेकर आज शाम सरायकेला पहुंची. यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उसे सरायकेला के सदर अस्पताल लेकर जाया गया. वहां पर उसका मेडिकल कराया गया. इसके बाद पुलिस उसे कोर्ट लेकर गई जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. सरायकेला की पुलिस टीम गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल गई थी. मोबाइल का लोकेशन के माध्यम से पुलिस टीम हरेलाल तक पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय वह पुलिस को चकमा देकर निकलने की कोशिश किया था. हरेलाल महतो पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस टीम पर नीमडीह में हमला किया था. इस मामले में उसके खिलाफ से कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था. वारंट का तमिला करते हुए पुलिस टीम ने हरेलाल को गिरफ्तार किया।

No comments:

Post a Comment