Saturday, July 3, 2021

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंताजनक ।


शहर में बढ़ रही चोरी ,छिनतई एवं अपराध की घटनाओं पर भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दिनों साकची की दुकानों में हुई चोरी की घटना हो अथवा कदमा शास्त्रीनगर में घरों में हुई चोरी,लगातार इस तरह की घटनाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है।इन घटनाओं से साफ जाहिर है कि चोरों का मनोबल बढ़ गया है और आम जनता भयाक्रांत है।उन्होनें कहा कि चोर मस्त और प्रशासन पस्त नज़र आ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की की व्यापक अभियान चलाकर इन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए एवं चोरों को गिरफ्तार किया जाए ताकि लोग भयमुक्त होकर रह सकें।उन्होनें कहा कि कोविड काल होनें के कारण लोग घरों में है और गलियां सुनसान पड़ी है।इसी का फायदा उठाकर चोर ऐसी दुस्साहस पूर्ण घटनाओं को अंजाम दे रहें है।उन्होनें बस्तियों में पुलिस गश्त बढानें,एवं थानावार चौकसी बढ़ाने की भी जिला प्रशासन से मांग की।

No comments:

Post a Comment