Saturday, July 3, 2021

चोरी और पथराव के विरोध में बस्तीवासियों ने किया प्रदर्शन।


कदमा में हो रही चोरी और पथराव की घटना के विरोध में और तक कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में शास्त्रीनगर निर्मल कॉलोनी ब्लॉक नंबर 3 के लोगों ने शनिवार को कदमा थाने पर प्रदर्शन किया. बस्ती के लोगों का कहना है कि कई बार लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस उसे थाने से छोड़ देती है. बस्ती के लोगों का कहना है कि चोरों ने उनके घरों में चिट्ठी फेककर कहा है कि वे कुछ भी कर लें, लेकिन चोर चोरी करने का काम करके ही दम लेंगे. चोरों ने लिखा है कि चोरी करना उनका काम है. इसकी जानकारी बस्ती के लोगों ने थाने में जाकर भी दी थी।
लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बस्ती के लोगों का कहना है कि वे चोरी की घटनाओं से इतना डरे हैं कि रात में जगने को विवश हैं. बस्ती के लोगों ने एक टीम बनाई है और बारी-बारी से जागने का काम कर रहे हैं. बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं थमने पर बस्ती के लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव किया. बस्ती के लोगों ने कहा कि अगर यही हालत रही तब वे एसएसपी से जाकर घटना की शिकायत करेंगे. एक सप्ताह से कदमा ईलाके में रात को पथराव किया जा रहा है. चोर वेंटिलेटर से पत्थर फेकते हैं. छत पर भी पथराव किया जा रहा है. इन घटनाओं से लोग भयभीत हैं।

No comments:

Post a Comment