लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बस्ती के लोगों का कहना है कि वे चोरी की घटनाओं से इतना डरे हैं कि रात में जगने को विवश हैं. बस्ती के लोगों ने एक टीम बनाई है और बारी-बारी से जागने का काम कर रहे हैं. बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं थमने पर बस्ती के लोगों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव किया. बस्ती के लोगों ने कहा कि अगर यही हालत रही तब वे एसएसपी से जाकर घटना की शिकायत करेंगे. एक सप्ताह से कदमा ईलाके में रात को पथराव किया जा रहा है. चोर वेंटिलेटर से पत्थर फेकते हैं. छत पर भी पथराव किया जा रहा है. इन घटनाओं से लोग भयभीत हैं।
Saturday, July 3, 2021
चोरी और पथराव के विरोध में बस्तीवासियों ने किया प्रदर्शन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment