Sunday, July 25, 2021

चोरी के सामान के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल।


कदमा पुलिस ने चोरी का माल रखने व रंगेहाथ पकड़े जाने के एक मामले में हरिजन बस्ती धातकीडीह निवासी राम मुखी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कदमा थाना में 7 जुलाई 2021 को एक मामला धारा 380/411/413 भा.द. वि के तहत दर्ज किया गया था. राम मुखी चोरी का आदि रहा है. इसके पहले भी वह कई बार चोरी के केस में जेल भेजा गया है. उस समय उसका एक साथी रंगेहाथ पकड़ा गया था, लेकिन राम मुखी भागने में सफल हो गया था. शनिवार को पुलिस ने राम मुखी को भी गिरफ्तार कर लिया. आज उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. 7 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद से वह फरार था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment